Reet Level 2 Syllabus Reet 2021 Syllabus | राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) – 2021 पाठ्यक्रम

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) – 2021, LEVEL – 2 पाठ्यक्रम (Syllabus)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित “राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) – 2021”, सितम्बर 26, 2021 (रविवार) को होनी है। जिसके लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑन-लाइन आवेदन पात्र आमंत्रित किये जाते है जाते है। जिसका नया पाठ्यक्रम Reet Level 2 Syllabus बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसे डाउनलोड कर सकते है। “राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2021” में सम्मिलित होने हेतु योग्यताएँ एवं न्यूनतम अंक प्रतिशत विभिन्न वर्गों  निर्धारित है, जिसकी विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। Rajasthan Adhyapak Patrata pariksha level II ka Pathykram niche diya gaya hai. रीट 2021 Reet 2021 Syllabus का नया पाठ्यक्रम उपलब्ध है। reet level 2 syllabus in detail

Reet Syllabus 2021 PDF Download Available below the page पेज के आखिर में उपलब्ध है 

Reet Exam Pattern 2021 Level 2
 
स्तर द्वितीय – (कक्षा 6 से कक्षा 8 वीं तक)
अधिकतम अंक : 150 (Maximum Marks : 150) 
समय : 2.30 घण्टे (Time : 2.30 Hour)
स्तर द्वितीय  निम्न खण्डानुसार प्रश्न होंगे : –
 
खण्ड विषय  प्रश्नों की संख्या  अंक-भार 
 खण्ड – I बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
 खण्ड – II भाषा – I : हिन्दी/अंग्रेजी/ संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजराती(भाषा – I चयन आवेदन पात्र में अंकित भाषा सूची ही किया जाना आवश्यक है।  इस भाग में वही भाषा होगी जो शिक्षण माध्यम ‘Medium of Instruction’ की भाषा है।  जिसका चयन ऑन-लाइन आवेदन में अंकित किया है। किन्तु यह भाषा – II से भिन्न होगी। )  30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
 खण्ड – III भाषा – II – हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजरती(भाषा – I चयन आवेदन पात्र में अंकित भाषा सूची ही किया जाना आवश्यक है।  जिसका चयन ऑन-लाइन  आवेदन में अंकित किया है।  किन्तु यह भाषा – I  से भिन्न होगी। )  30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
 खण्ड – IV (अ) गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु – IV (अ) गणित एवं विज्ञानया (ब) सामाजिक अध्ययन  शिक्षक हेतु – IV (ब) सामाजिक अध्ययन विषय या(स) अन्य विषय के शिक्षक हेतु – IV (अ) अथवा (ब) में से कोई एक  60 बहु विकल्प प्रश्न
60 बहु विकल्प प्रश्न
60 बहु विकल्प प्रश्न

60 अंक

60 अंक

60 अंक

 
 
नोट :
  • कक्षा 6 से 8 तक के “गणित एवं विज्ञान” विषय में सामान अनुपात में 60 प्रश्न (30 प्रश्न गणित विषय के एवं 30 प्रश्न विज्ञान विषय के) तथा “सामाजिक विज्ञान” विषय में 60 प्रश्न उक्त विषय के पाठ्यक्रमानुसार पूछे जायेगें। 
  • बहु विकल्प प्रश्नों  मापदण्ड कक्षा VI से VIII तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षण सत्र 2019-20 पाठ्यक्रम के आधार पर होगा।  लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सीनियर सेकण्डरी (कक्षा 12) तक का होगा। 
  • प्रश्न पत्र की भाषा का माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिंदी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा। 
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
 
परीक्षा की दिनांक :- 26 सितम्बर 2021 प्रवेश पत्र  के लिए यहाँ क्लिक करें। COMIMG SOON …
 
वेबसाइट पर ऑन-लाइन आवेदन भरना प्रारम्भ :- दिनांक 11 जनवरी 2021 से 
  • ऑन-लाइन आवेदन पत्र पंजीकरण व शुल्क चालान के लिए यहाँ क्लिक करें Click Here for Register & Generate Fee Challan – Click Here
  • ऑन-लाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें Click Here for Fill Application Form for REET-2021 – Click Here
ऑन-लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 08 फरवरी 2021 रात्रि 12 बजे तक 
  • आवेदन पत्र को पुनः प्रिंट करने के लिए यहाँ क्लिक करें Click Here for Re-Print Exam Form For REET-2021 Click Here

Reet 2021 Syllabus | Reet Level 2 Syllabus

 

प्रश्न पत्र II
LEVEL – II
खण्ड – I
खण्ड का शीर्षक – बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ
कुल प्रश्न : 30
कुल अंक : 30
?
  • बाल विकास : वृद्धि एवं विकास की संकल्पना, विकास के विभिन्न आयाम एवं सिद्धान्त, विकास को प्रभावित करने वाले कारक (विशेष रूप से परिवार एवं विद्यालय के संदर्भ में) एवं अधिगम, से उनका संबंध। 
  • वंशानुक्रम एवं वातावरण की भूमिका। 
?
  • व्यक्तिगत विभिन्नताएँ : अर्थ, प्रकार एवं व्यक्तिगत विभिन्नताओं को प्रभावित करने वाले कारक। 
  • व्यक्तित्व : संकल्पना, प्रकार व व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक। व्यक्तित्व का मापन। 
  • बुद्धि : संकल्पना, सिद्धान्त एवं इसका मापन, बहुबुद्धि सिद्वान्त एवं इसके निहितार्थ।
?
  • विविध अधिगमकर्ताओं की समझ : पिछड़े, विमंदित, प्रतिभाशाली, सृजनशील, अलाभन्वित-वंचित, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे एवं अधिगम अक्षमता युक्त बच्चे। 
  • अधिगम  वाली कठिनाइयाँ। 
  • समायोजन की संकल्पना एवं तरीके, समायोजन में अध्यापक भूमिका। 
?
  • अधिगम का अर्थ एवं संकल्पना।  अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक। 
  • अधिगम के सिद्धांत (व्यवहारवाद, गेस्टाल्टवाद, संज्ञावाद, निर्मितवाद) एवं इनके निहितार्थ। 
  • बच्चे सीखते कैसे है। अधिगम की प्रक्रियाएँ। चिन्तन, कल्पना एवं तर्क (निर्मितिवादी उपागम, आनुभविक अधिगम, संकल्पना-मानचित्रण, अन्वेषण एवं समस्या समाधान।)
  • अभिप्रेरणा एवं इसके अधिगम के लिए निहितार्थ। 
  • शिक्षण अधिगम की प्रक्रियायें, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रुपरेखा-2005  संदर्भ में शिक्षण अधिगम की व्यूह रचना एवं विधियाँ। 
  • आकलन मापन एवं मूल्यांकन का अर्थ एवं उद्देश्य, समग्र एवं सतत मूल्यांकन, उपलब्धि परीक्षण का निर्माण। सीखने के प्रतिफल। 
  • क्रियात्मक अनुसन्धान। 
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 अध्यापकों की भूमिका एवं दायित्व। 
 
प्रश्न पत्र II
LEVEL – II
खण्ड – II
खण्ड का शीर्षक – भाषा 1 हिन्दी
कुल प्रश्न : 30
कुल अंक : 30
  • एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित व्याकरण संबंधी प्रश्न :
शब्द ज्ञान – तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी शब्द। पर्यायवाची, विलोम, एकार्थी शब्द। उपसर्ग, प्रत्यय, संधि और समास।  संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, विशेष्य, अव्यव।  वाक्यांश के लिए एक शब्द, शब्द शुद्धि।
  • एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रश्न :
रेखांकित शब्दों का अर्थ स्पष्ट करना, वचन, काल, लिंग ज्ञात करना। दिए गए शब्दों का वचन काल और लिंग बदलना, राजस्थानी शब्दों के हिन्दी रूप।
  • वाक्य रचना, वाक्य के अंग, वाक्य के प्रकार, पदबंध, मुहावरे और लोकोक्तियाँ, विराम चिन्ह।
  • भाषा की शिक्षण विधि, भाषा शिक्षण के उपागम, भाषा दक्षता का विकास।
  • भाषायी कौशलों का विकास (सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना) हिंदी भाषा शिक्षण में चुनौतियाँ, शिक्षण अधिगम सामग्री, पाठ्य पुस्तक, बहु-माध्यम एवं शिक्षण के अन्य संसाधन।
  • भाषा शिक्षण में मूल्यांकन, उपलब्धि परिक्षण का निर्माण समग्र एवं सतत मूल्यांकन, उपचारात्मक शिक्षण।
 
Paper II
LEVEL – II
Section – II
Language – English
Total Questions – 30
 
Total Marks – 30
 
? Unseen Prose Passage
    Synonyms, Antonyms, Spellings, Word-formation, One word Substitution.
 
? Unseen Prose Passage
    Parts of Speech, Tense, Determiners, Degree of comparison.
 
? Framing Questions including Wh – questions, Active and Passive Voice, Narration Knowledge of English Sounds and Phonetic Symbols.
 
? Principal of Teaching English, Methods and Approaches to English Language Teaching. 
 
? Development of Language Skills, Teaching Learning Materials : (Text books, Multi-media Materials and other resources).
 
? Continuous and Comprehensive Evaluation, Assessment and Evaluation in Language.
 
? The criteria for multiple choice questions will be based on the on the syllabus prescribed by the State Government for class 6 to 8 and the text books prevailing in the academic session 2019-20, but the difficulty level of the questions will be up to the senior secondary (class 12) text books.
 
 
 

 

 

प्रश्न पत्र II
LEVEL – II
(कक्षा 6 से 8 तक)
खण्ड – II
खण्ड का शीर्षक – भाषा 1 संस्कृतम
कुल प्रश्न : 30
कुल अंक : 30

 

 

? एकम अपठितं गद्यांशम आधारीकृत्य निम्नलिखित – व्याकरण – सम्बंधित: प्रश्ना:

शब्दरूप – धातुरुप – कारक – विभक्ति – उपसर्ग – प्रत्यय – सन्धि – समास – सर्वनाम – विशेष्य – विशेषण – संख्याज्ञानम – उच्चारणस्थानानि – अव्ययेषु प्रश्ना: ।

 

 

? एकम अपठित गद्यांशम राजस्थानस्य इतिहास – कलां – संस्कृति आदिनाम आधारीकृत्य निम्नलिखत – बिन्दुसम्बंधिन: व्याकरणप्रश्ना: रेखांकितपदेषु क्रियापद – चयन – वचन – लकार – लिंग – ज्ञान – प्रश्ना:, विलोम शब्द – लकार परिवर्तन – प्रश्ना: च। (लट – लङ – लृट – लोट – विधिलिङलकारेषु)

 

 

? संस्कृतानुवाद:, वाच्यपरिवर्तनम (लट – लकारस्य) वाक्येषु – प्रश्ननिर्माण, अशुद्धिसंशोधन संस्कृतसुक्तय: ।

(i) संस्कृत भाषा – शिक्षण – विधय: ।
(ii) संस्कृतभाषा – शिक्षण – सिद्धांता: ।

 

? संस्कृतभाषाकौशलस्य विकास:, (श्रवणम, सम्भाषण, पठनम, लेखनम)

संस्कृताध्यापनस्य अधिगमसाधनानि, पाठ्यपुस्तकानि, संप्रेषणस्य साधनानि। 

 

? संस्कृतभाषा – शिक्षणस्य मूल्यांकन – सम्बंधिन: प्रश्ना:, मौखिक – लिखितप्रश्नानां प्रकार सततमूल्यांकनम उपचारात्मकशिक्षण।

 


?  संस्कृतभाषायाम राजस्थानस्य संस्कृत साहित्यकार योगदानं सम्बंधिन: प्रश्ना:।

  • बहुविकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा 6 से 8 तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम एवं शैक्षणिक सत्र 2019-20 की प्रचलित पाठ्य पुस्तकों के आधार पर होगा, लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सीनियर सैकेण्डरी (कक्षा 12) तक की पाठ्य पुस्तकों का होगा। 

 

 

 

प्रश्न पत्र II
LEVEL – II
(कक्षा 6 से 8 तक)
खण्ड – II
खण्ड का शीर्षक – भाषा 1 उर्दू
Urdu
कुल प्रश्न : 30
कुल अंक : 30
 

 

 

LEVEL-2 Syllabus REET-2021 Download PDF Reet syllabus 2021 pdf download:- Click Here

Reet Level 1 Syllabus Reet 2021 Syllabus Click Here

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!