चतुर्भुज Quadrilateral | चतुर्भज के प्रकार, परिभाषाएँ और उदाहरण

Quadrilateral

गणित
Geometric shape – Quadrilateral
Chaturbhuj ki Paribhasha aur iske prakaar
चतुर्भुज की परिभाषा और इसके प्रकार

Our today topic in free Geometric shape Quadrilateral. We learn in this chapter about Definition of Quadrilateral and type of quadrilateral (चतुर्भुज की परिभाषा और प्रकार). Here We learn what is in this lesson चतुर्भुज क्या है ? चतुर्भुज किसे कहते है ? चतुर्भुज के प्रकार जैसे – सम चतुर्भुज किसे कहते है ? समान्तर चतुर्भुज क्या है ? समलम्ब चतुर्भुज किसे कहते है ? वर्ग किस प्रकार का चतुर्भुज है ? आदि। and how to solve questions एनसीइआरटी की कक्षाओं और प्रतियोगिता परीक्षा में अक्सर चतुर्भुज पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है।

Quadrilateral definition and type of quadrilateral. what is rectangle? What is square? Definition of PARALLELOGRAM? what is the definition of rhombus, What is Trapezium? We read all about it.
Here we read about Chaturbhuj ki paribhasha aur iske prakaar. jaise ki sam chaturbhuj kya hai? aayat kise kahte hai? Sam chaturbhuj aur samantar chaturbhuj me kya anter hai. Soon we provide this chapter in free PDF here.

चतुर्भुज (Quadrilateral)

चतुर्भुज

चतुर्भुज की परिभाषा – चार रेखाखण्डों से घिरी बंद आकृति को चतुर्भुज कहते है। दी गई आकृति में एक सरल चतुर्भुज दर्शाया गया है। जिनकी चार भुजाएं या रेखाखण्ड AB, BC, CD व DA है। जो एक बंद आकृति चतुर्भुज ABCD है।
उपरोक्त आकृति से हम निष्कर्ष निकाल सकते है कि –

* चतुर्भज में चार भुजाएँ होती है।
AB, BC, CD व DA
* आमने सामने की भुजाओं को सम्मुख भुजाएँ कहते है।
जैसे – AB की सम्मुख भुजा CD एवं AD की सम्मुख भुजा BC है।
* चतुर्भुज में कोणों की संख्या भी चार होती है।
ये कोण ∠A, ∠B, ∠C व ∠D होते है।
सम्मुख कोणों के युग्म ∠A व ∠C
तथा ∠B व ∠D है।
* किसी भी चतुर्भुज के चारो अन्तः कोणों का योग 360° होता है।

∠A + ∠B + ∠C +∠D = 360°
* चतुर्भुज के बहिष्कोणो का मान भी 360° होता है।

* चतुर्भुज में विकर्णो की संख्या दो होती है। दिए गए चित्र में विकर्ण क्रमशः AC व BD है।

 

चतुर्भुज के प्रकार

चतुर्भुजों को उनके गुणों के आधार पर निम्नांकित भागों में विभक्त किया जा सकता है।

1. आयत (RECTANGLE)

ऐसा चतुर्भुज जिसके आमने सामने (सम्मुख) की भुजाएँ बराबर हो और प्रत्येक कोण 90° का हो, आयत कहलाता है। आयत एक सरल चतुर्भज है।

Screenshot%2B%252820%2529

दिए गए चित्र में AB = DC एवं AD = BC
आयत के दोनों विकर्ण बराबर होते है और एक दूसरे को समद्विभाजित करते है।

2. समान्तर चतुर्भुज (PARALLELOGRAM)

ऐसा चतुर्भुज जिसके आमने-सामने (सम्मुख) की भुजाएँ बराबर हो, समान्तर चतुर्भुज कहलाता है। 

Screenshot%2B%252819%2529

उपरोक्त चित्र में  AB ।। DC$  व A ।। BC
* समान्तर चतुर्भुज का प्रत्येक विकर्ण चतुर्भुज को दो भागों में विभक्त करता है।
∠ABC = ∠ADC  तथा  ∠ADB = ∠CBD

3. वर्ग (SQUARE)

ऐसा चतुर्भुज जिसकी सभी भुजाएँ बराबर हो व प्रत्येक कोण 90 का हो, वर्ग कहलाता है।

Screenshot%2B%252817%2529

उपरोक्त चित्र में
AB=BC=CD=DA

∠A + ∠B + ∠C + ∠D = 360°

* वर्ग के दोनों विकर्ण बराबर होते है एवं एक-दूसरे को लम्बसमद्विभाजित करते है।
अर्थात AC=BD

∠AOB = ∠BOC = ∠COD = ∠DOA = 90°

4. समचतुर्भुज (RHOMBUS)

एक ऐसा चतुर्भुज जिसकी प्रत्येक भुजा समान  होती है परन्तु प्रत्येक कोण बराबर नहीं होता है। अर्थात सम्मुख कोण बराबर होते है। समचतुर्भुज कहलाता है।

Screenshot%2B%252821%2529

अतः  AB = BC = CD = DA
∠A = ∠C व ∠B = ∠D
तथा
∠A + ∠C = 180°  व ∠C + ∠D = 180°
* समचतुर्भुज के विकर्ण एक-दूसरे को लम्ब समद्विभाजित करते है। अर्थात
∠AOB = ∠BOC = ∠COD = ∠DOA = 90°

5. समलम्ब चतुर्भुज (TRAPEZIUM)

ऐसा चतुर्भुज जिसकी दो भुजाएँ समान्तर हो तथा अन्य दो सम्मुख भुजाएँ समान्तर नहीं हो।

चित्र में ABCD एक समलम्ब चतुर्भुज है जिसके AB ।। DC है, तथा AD व BC समान्तर नहीं है।
* समलंब चतुर्भुज की मध्यिका भुजा MP व  भुजा  NO के मध्य बिंदुओं को मिलाने वाली रेखा होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!