Class 9 Science Chapter 3 Atoms and Molecules | एनसीइआरटी कक्षा 9 विज्ञान पाठ 3 परमाणु और अणु अभ्यास प्रश्न
Ncert solutions class 9 science Chapter 3 Atoms and Molecules (परमाणु और अणु). Here We learn what is in this chapter परमाणु और अणु and how to solve questions एनसीइआरटी कक्षा 9 विज्ञान पाठ 3 परमाणु और अणु के सभी प्रश्न उत्तर सम्मिलित है। We Covered all class 9 science chapter 3 question answer. class 9th science. Ncert solutions class 9 science Chapter 3 Atoms and Molecules
Here we have given NCERT Solutions for Class 9 vigyaan paath 3 Parmanu aur Anu in science class 9 Chapter 3. science Chapter 3 class 9 extra questions also include. ch 3 science class 9 pdf book also available.
Here we solve Ncert solutions class 9 science Chapter 3 Atoms and Molecules परमाणु और अणु concepts all questions with easy method with expert solutions. It helps students in their study, homework and preparing for exam. Soon we provide NCERT class 9 science Chapter 3 Parmanu aur Anu question and answers. ncert 9th class science book pdf free download Click Here
Ncert solutions class 9 science Chapter 3 Atoms and Molecules
Class 9th Science
पाठ – 3
परमाणु और अणु
विज्ञान
Ncert solutions class 9 science Chapter 3 Atoms and Molecules Question Answer
अभ्यास-प्रश्न
1. 0.24 g ऑक्सीजन एवं बोरॉन युक्त योगिक के नमूने में विश्लेषण द्वारा यह पाया गया कि उसमें 0.096 g बोरॉन एवं 0.144 g ऑक्सीजन है। उस यौगिक के प्रतिशत संघटन का भारात्मक रूप में परिकलन कीजिए।
उत्तर – यौगिक के नमूने का भार = 0.24 g
यौगिक में बोरॉन की मात्रा = 0.0096 g
यौगिक में ऑक्सीजन की मात्रा = 0.144 g
अतः प्रतिशत संघटन का भारात्मक रूप =
बोरॉन का प्रतिशत संघटन का भारात्मक मान = \(\displaystyle \frac{{0.096}}{{0.24}}\times 100\)
= 40%
ऑक्सीजन का प्रतिशत संघटन का भारात्मक मान = \(\displaystyle \frac{{0.144}}{{0.24}}\times 100\)
= 60%
2. 3.0 g कार्बन 8.00 g ऑक्सीजन में जलकर 11.00 g कार्बन डाइऑक्साइड निर्मित करता है। जब 3.00 g कार्बन को 5.00 g ऑक्सीजन में जालाएँगे तो कितने ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण होगा ? आपका उत्तर रासायनिक संयोजन के किस नियम पर आधारित है ?
उत्तर – जब हम 3.0 g कार्बन 8.00 g ऑक्सीजन में जालाएँगे तो हमें 11.0 g कार्बन डाइऑक्साइड प्राप्त होता है। इसका कारण यह है कि कार्बन और ऑक्सीजन एक निश्चित अनुपात 3 : 8 में ही आपस में संयोग करते है।
अतः केवल 3.0 g कार्बन ही ऑक्सीजन के साथ संयोजित होगा तथा शेष 42 g ऑक्सीजन कोई प्रतिक्रिया नहीं करेगा।
यह रासायनिक संयोजन स्थिर अनुपात के नियम पर आधारित है।
3. बहुपरमाणुक आयन क्या होते हैं ? उदहारण दीजिए।
उत्तर – परमाणुओं का ऐसा युग्म जो आयन की भाँति व्यवहार करते है, बहुपरमाणुक आयन कहलाते है।
4. निम्नलिखित के रासायनिक सूत्र लिखिए :
(a) मैग्नीशियम क्लोराइड
(b) कैल्शियम क्लोराइड
(c) कॉपर नाइट्रेट
(d) एलुमिनियम क्लोराइड
(e) कैल्शियम कार्बोनेट
उत्तर – (a) मैग्नीशियम क्लोराइड = MgCl2
(b) कैल्शियम क्लोराइड = CaCl2
(c) कॉपर नाइट्रेट = Cu(NO3)2
(d) एलुमिनियम क्लोराइड = AlCl3
(e) कैल्शियम कार्बोनेट = CaCO3
5. निम्नलिखित यौगिकों में विद्यमान तत्वों का नाम दीजिए :
(a) बुझा हुआ चुना
(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड
(c) बेंकिग पाउडर (खाने वाला सोडा)
(d) पोटैशियम सल्फेट
उत्तर –
(a) बुझा हुआ चुना
रासायनिक सूत्र = CaO
विद्यमान तत्व = Ca = कैल्सियम तथा O = ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड
रासायनिक सूत्र = HBr
विद्यमान तत्व : H = हाइड्रोजन तथा Br = ब्रोमीन
(c) बेंकिग पाउडर (खाने वाला सोडा)
रासायनिक सूत्र = NaHCO3
विद्यमान तत्व : Na = सोडियम व H = हाइड्रोजन
C = कार्बन
O = ऑक्सीजन
(d) पोटैशियम सल्फेट
रासायनिक सूत्र = K2SO4
विद्यमान तत्व :
K = पोटैशियम
S = सल्फर
O = ऑक्सीजन
6. निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए :
(a) एथाइन, C2H2
(b) सल्फर अणु, S6
(c) फॉस्फोरस अणु, P4 (फॉस्फोरस अणु का परमाणु द्रव्यमान = 31)
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCl
(e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3
उत्तर –
(a) एथाइन, C2H2
कार्बन (C) का परमाणु द्रव्यमान = 12 g
हाइड्रोजन (H) का परमाणु द्रव्यमान = 1 g
अतः एथाइन (C2H2) का मोलर द्रव्यमान
= (12 × 2) + (1 × 2)
= 24 + 2
= 26 g
(b) सल्फर अणु, S8
सल्फर (S) का परमाणु द्रव्यमान = 32 g
सल्फर अणु (S8) का मोलर द्रव्यमान
= 32 × 8
= 256 g
(c) फॉस्फोरस अणु, P4
फॉस्फोरस (P) का परमाणु द्रव्यमान = 31
फास्फोरस अणु (P4) का मोलर द्रव्यमान
= 31 × 4
= 124 g
Class 9 Science Chapter 3 Atoms and Molecules EteacherG
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCl
हाइड्रोजन (H) का परमाणु द्रव्यमान = 1 g
क्लोरीन (Cl) का परमाणु द्रव्यमान = 35.5 g
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) का मोलर द्रव्यमान
= (1 × 1) + (35.5 × 1)
= 1 + 35.5
= 36.5 g
(e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3
हाइड्रोजन का परमाणु द्रव्यमान = 1 g
नाइट्रोजन का परमाणु द्रव्यमान = 14 g
ऑक्सीजन का परमाणु द्रव्यमान = 16 g
अतः नाइट्रिक अम्ल का मोलर द्रव्यमान
= (1 × 1) + (14 × 1) + (16 × 3)
= 1 + 14 + 48
= 63 g
7. निम्न का द्रव्यमान क्या होगा :
(a) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु ?
(b) 4 मोल ऐल्युमिनियम परमाणु (ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27)?
(c) 10 मोल सोडियम सल्फाइड (Na2SO3)?
उत्तर –
(a) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु ?
नाइट्रोजन परमाणु का मोलर द्रव्यमान = 14 g
तथा मोल संख्या = 1 मोल
चूँकि परमाणु द्रव्यमान = मोलर द्रव्यमान × मोल की संख्या
अतः 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु का द्रव्यमान = 14 × 1
= 14 g
(b) 4 मोल ऐल्युमिनियम परमाणु (ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27)?
ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27 g
ऐल्युमिनियम की मोल संख्या = 4 मोल
चूँकि परमाणु द्रव्यमान = मोलर द्रव्यमान × मोल की संख्या
अतः 4 मोल ऐल्युमिनियम परमाणु का द्रव्यमान = 27 × 4
= 108 g
(c) 10 मोल सोडियम सल्फाइड (Na2SO3)?
सल्फाइड (Na2SO3) का परमाणु द्रव्यमान संख्या = 126
सोडियम सल्फाइड के मोल संख्या = 10 मोल
चूँकि परमाणु द्रव्यमान = मोलर द्रव्यमान × मोल की संख्या
अतः 10 मोल सोडियम सल्फाइड परमाणु का द्रव्यमान = 126 × 10
= 1260 g
8. मोल में परिवर्तित कीजिए :
(a) 12 g ऑक्सीजन गैस
(b) 20 g जल
(c) 22 g कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर –
(a) 12 g ऑक्सीजन गैस
ऑक्सीजन गैस का मोलर द्रव्यमान = 2 × 16 = 32 g
12 g ऑक्सीजन गैस की मोल संख्या = \(\displaystyle \frac{{12}}{{32}}\)
= 0.375 मोल
(b) 20 g जल
जल (H2O) का मोलर द्रव्यमान
= (2 × 1) + (1 × 16)
= 2 + 16
= 18 g
अतः 20 g जल की मोल संख्या = \(\displaystyle \frac{{20}}{{18}}\)
= 1.11 मोल
(c) 22 g कार्बन डाइऑक्साइड
कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का मोलर द्रव्यमान
= (12 × 1) + (16 × 2)
= 12 + 32
= 44 मोल
अतः 22 g कार्बन डाइऑक्साइड का मोल संख्या = \(\displaystyle \frac{{20}}{{18}}\)
= 0.5 मोल
9. निम्न का द्रव्यमान क्या होगा :
(a) 0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु ?
(b) 0.5 मोल जल अणु ?
उत्तर –
(a) 0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु ?
ऑक्सीजन परमाणु का मोलर द्रव्यमान = 16 g
मोल संख्या = 0.2 मोल
द्रव्यमान = मोलर द्रव्यमान × मोल की संख्या
0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु का द्रव्यमान
= 16 × 0.2
= 3.2 g
(b) 0.5 मोल जल अणु ?
जल (H2O) अणु का मोलर द्रव्यमान = 18 g
मोल संख्या = 0.5
द्रव्यमान = मोलर द्रव्यमान × मोल की संख्या
0.5 मोल जल अणु का द्रव्यमान
= 18 × 0.5
= 9 g
10. 16 g ठोस सल्फर (S8) के अणुओं की संख्या का परिकलन कीजिए।
उत्तर – चूँकि हम जानते है कि सल्फर का मोलर द्रव्यमान
= 8 × 32
= 256 g
तथा 16 g सल्फर अणु में मोल संख्या
= \(\displaystyle \frac{{16}}{{256}}\)
= 0.0625 मोल
अतः
\(\displaystyle 0.0625=\frac{N}{{6.22\times {{{10}}^{{23}}}}}\)
N = 3.26 × 1023 अणु
11. 0.051 g ऐल्युमिनियम ऑक्साइड (Al2O3) में ऐल्युमिनियम आयन की संख्या का परिकलन कीजिए।
उत्तर – ऐल्युमिनियम ऑक्सीजन (Al2O3) का मोलर द्रव्यमान
= (2 × 27) + (3 × 16)
= 54 + 48
= 102 g
ऐल्युमिनियम ऑक्सीजन (Al2O3) में ऐल्युमिनियम (Al) परमाणु की संख्या = 2
ऐल्युमिनियम ऑक्सीजन (Al2O3) में ऐल्युमिनियम आयनों (Al3+) की संख्या =
\(\displaystyle \begin{array}{l}=\frac{{0.051}}{{102}}\times 3\times 6.023\times {{10}^{{23}}}\\=9.022\times {{10}^{{20}}}\end{array}\)